CG Accident News : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से CRPF जवान की मौत, दोस्त गंभीर घायल

बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर लौट रहे CRPF जवान की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार तड़के की है, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के हरदीबाजार स्थित जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले CRPF में पदस्थ थे और उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। वे हाल ही में छुट्टी पर घर आए हुए थे। बिलासपुर में भी उनका मकान है, जहां उनका परिवार रहता है। 17 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर्व के अवसर पर वे अपने गांव गए थे और गुरुवार तड़के अपने दोस्त उदय पाल के साथ बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे।

करीब रात 3 बजे, जब दोनों लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े। मनीष के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।


पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत

वहीं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया है। शुक्रवार देर रात सर्किट हाउस रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बलेनो कार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा युवक घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, कुदुदंड निवासी मेहुल कौशिक अपने दोस्त की बलेनो कार लेकर घूमने निकले थे। उनके साथ किराएदार भावेश श्याम भी मौजूद था। घर लौटते समय कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक अंदर फंस गए।

सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार काटकर दोनों को बाहर निकाला गया। हादसे में मेहुल कौशिक की मौत हो गई, जबकि भावेश श्याम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *