CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत…

जांजगीर। CG ACCIDENT NEWS : जांजगीर जिला में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक एक शिक्षक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि शिक्षक अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में को जोरदार टक्कर मारते हुए शिक्षक को कुचल दिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी पतासाजी में जुट गयी है।

सड़क दुर्घटना का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम 7 बजे के करीब एनएच-49 मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लक्ष्मीकांत कश्यप को चपेट में लेकर ठोकर मारते हुए कुचल दिया। इस हादसे में लक्ष्मीकांत कश्यप की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक लक्ष्मीकांत कश्यप स्वामी आत्मानंद विद्यालय नवागढ़ में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को मुख्यमार्ग से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखा गया। वहीं दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन की पतासाजी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया जायेगा। पुलिस ने आज मृतक शिक्षक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related News

Related News