रायपुर। जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के भरेंगाभाटा चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रैक्टर में चार लोग सवार थे, जो मजदूरी के लिए जा रहे थे।
CG Accident : इस हादसे में एक महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत महिला की पहचान भरेंगा निवासी लक्ष्मी धीवर के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।