विभिन्न धार्मिक , मनोरंजन व अष्टहरी नाम यज्ञ का होगा आयोजन
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
नगर के पतेरापाली वार्ड में नवनिर्मित शिव मंदिर में आगामी 1 से 5 मई तक 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन वार्डवासियों द्वारा किया गया है ।
इस संबंध में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन समिति ने बताया कि श्री शिव मंदिर, पतेरापाली मेव 1 से 5 मई तक 5 दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस 1 मई को मंगल कलश यात्रा , 2 मई को मण्डप पूजन, देव पूजन, 3 मई को अग्नि स्थापना, हवन, 4 मई को
महास्नान व प्राण प्रतिष्ठा तथा 5 मई को देव मंदिर प्रवेश का कार्यक्रम होगा ।
इस दौरान मनोरंजन कार्यक्रम मे 1 मई को रामेश्वरी महिला दण्ड नृत्य बरपाली, बरगांव (ओडिशा) , 2 मई को श्री गणेश अपेरा (गौटियापार्टी) जटला (ओडिशा) , 3 मई को नाटा रंगबोती कुशल पार्टी असल बेटी व अष्टप्रहरि हरि नामयज्ञ के तहत ४ व 5 मई को सरिया (छ.ग.) गायक जाधव प्रधान , राजू प्रधान बरगांव (ओडिशा) , नवीन भुवे भालूपतेरा (ओडिशा) तथा बाछा निधि भोई बराहकटा (ओडिशा) के साथ ही पारायण गायिका सुश्रि श्रुतिमयी होता, ग्राम डंगाछचा, पदमपुर (ओडिशा) दिनांक 02, 03, 04 मई 2025(समय संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक) कार्यक्रम का आयोजन होगा । संचालन समिति ने बताया कि उक्त सभी प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन यज्ञ पुरोहित: आचार्य सब्यसांची मिश्र कुलपुरोहित व नरेन्द्र पाणिग्राही, परसराम दास के नेतृत्व व सानिध्य में होगा । समिति ने सभी धर्मप्रेमियों को आमंत्रित किया है ।