Central University : केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रचा नया कीर्तिमान, सर्वेक्षण में छठवें स्थान पर बनाई जगह

 Central University :

 Central University :  केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रचा नया कीर्तिमान इंडिया टुडे की सर्वेक्षण में छठवें स्थान पर बनाई जगह

Central University : बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय ने लंबी छलांग लगाते हुए देश के शीर्ष केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सशक्त, दूरदर्शी एवं लोकप्रिय नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में पिछले तीन वर्षों में किये गये अनवरत प्रयास तथा निरंतर सकारात्मकता के परिणाम स्वरूप गुरु घासीदास विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फलक पर जगमगा रहा है।

Central University :  उल्लेखनीय है कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय सरकारी विश्वविद्यालय की ओवरऑल रैंकिंग में देश में 22वें स्थान पर है। ज्ञात हो कि इंडिया टुडे की रैंकिंग में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने इससे पहले कभी भी स्थान प्राप्त नहीं किया था।
कुलपति प्रो. चक्रवाल के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय की साख एवं प्रशासनिक व्यवस्था में जबरदस्त सुधार हुआ है जो कि इंडिया टुडे की रैंकिंग के रेपुटेशन एंड गर्वनेंस के पैमाने पर पूरे देश में 7वें स्थान पर है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय का प्रमुख स्तंभ शोध, शिक्षा एवं पेटेंट को मिलाकर बनाये गये पैमाने अकादमिक रिसर्च एक्सीलेंस में देश में 9वें स्थान पर है। खास बात यह है कि पेटेंट के क्षेत्र में सरकारी विश्वविद्यालयों की सूची में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय देश में पहले नंबर पर है।

 

Related News

इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लिविंग एक्सपीरिएंस के पैमाने पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में मिल रही सुविधाएं तथा व्यक्तित्व एवं नेतृत्व विकास (पर्सनल्टी लीडरशिप डेवेलपमेंट) के पैमाने पर देश के अग्रणी विश्वविद्यलायों में शामिल है।कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल के विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने की दूरदर्शिता के कारण करियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमेंट के क्षेत्र में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस प्रकार विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान करने के लिए आधार बनाये गये ऑब्जेटिव स्कोर के अंतर्गत आने वाले पांच मानकों रेपुटेशन एंड गर्वनेंस, अकादमिक रिसर्च एक्सीलेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लिविंग एक्सपीरिएंस, पर्सनल्टी लीडरशिप डेवेलपमेंट, करियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमेंट के पैमाने पर कुल 1000 अंकों में से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को 665 अंक प्राप्त हुए हैं। इन अंकों के आधार पर गुरु घासीदास देश में 9वें स्थान पर है।

रैंकिंग के दूसरे पैमाने संस्था की लोकप्रियता (परसेप्चुअल स्कोर) के 1000 अंकों में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को 657.6 अंक प्राप्त हुए हैं। जिसके कारण 2000 अंकों के ओवरऑल स्कोर में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को 1322.6 अंक अर्जित हुए हैं। इस आधार पर छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय देश के अग्रणी एवं श्रेष्ठतम उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची में 22वें स्थान पर है।
इस रैकिंग में स्थान पाने पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग एवं अथक परिश्रम के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निरंतर आगे बढ़ रहा है।

 

Central University : कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि उद्यमिता एवं स्टार्ट अप की दिशा में भी विश्वविद्यालय ने नये आयाम छुए हैं। इनोवेशन सेंटर, कौशल विकास केन्द्र एवं टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर की स्थापना के साथ ही विश्वविद्यालय ने अद्वितीय स्टार्ट अप इकोसिस्टम तैयार किया है जिसने समन्वित प्रयासों के माध्यम से शोध एवं विकास केन्द्र के मार्गदर्शन में दो जी8 कंपनियों के माध्यम से छात्रों द्वारा उत्पादन एवं विपणन की व्यवस्था शुरू की है तथा 15 से ज्यादा स्टार्ट अप प्रारंभ किये हैं। नैक ए++ रैंकिंग के बाद विश्वविद्यालय में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका परिणाम इंडिया टुडे की रैंकिंग में साफ परिलक्षित हो रहा है।

Related News