सेन्ट्रल GST का छापा, कारोबारियों में हड़कंप,छापे की ये वजह!

हिमांशु/छत्‍तीसगढ़ में gst टीम की दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है…रायपुर में सेंट्रल जीएसटी टीम ने दबिश देकर जाँच पड़ताल मे जुटी हुई है। सेंट्रल जीएसटी टीम की चार गाड़ियां रायपुर पहुंची हैं। जहां शंकर नगर इलाके में AS माइनिंग एंड मिनरल्‍स llP के ठिकानों पर जांच की जा रही है। जीएसटी की टीम टैक्‍स चोरी के मामले में जांच कर रही है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में सबसे ज्‍यादा ईडी, ईओडब्‍ल्‍यू और जीएसटी टीम की छापेमारी जारी है। आज 6 दिसंबर को फिर से जीएसटी टीम ने छापा मारा है। सेंट्रल जीएसटी टीम को शिकायत मिली कि रायपुर के शंकर नगर इलाकेक में टैक्‍स चोरी कर व्‍यवसाय किया जा रहा है। इसमें जो जानकारी सामने आई, उसके आधार पर सेंट्रल जीएसटी टीम ने एएस माइनिंग एंड मिनरल्‍स एलएलपी के ठिकानों पर दबिश दी है। जहां दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।

कुछ दिनों पहले स्टेट gst की कार्रवाई….

छत्‍तीसगढ़ के स्‍टेट जीएसटी विभाग ने कुछ दिनों पहले रायपुर में लाए गए बिना ई-वे बिल के सामान से भरे दो ट्रक जब्‍त किए थे। जीएसटी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सामान नागपुर महाष्‍ट्र से दो ट्रको में लोड किया गया था। जहां से बिना ई-वे बिल के ही दोनों ट्रकों को रवाना कर नागपुर से दो ट्रक में रायपुर सामान लाया गया था.!