रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के आईएएस और आईआरएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति और डीओपीटी के आदेशों से आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की नियुक्ति हुई है।
राजस्व विभाग ने 2009 बैच के आईआरएस विनय शील गौतम को सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया है। वे केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पांच वर्ष या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे तथा तत्काल कार्यभार ग्रहण करेंगे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एजीएमयूटी 2011 बैच के आईएएस भूपिंदर कुमार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक बनाया है। वे भी पांच वर्ष या अगले आदेश तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।
इसके साथ ही 1991 बैच की आईएएस देबाश्री मुखर्जी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुभाष चंद्र लाल दास के अवकाश के कारण वे 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक यह जिम्मेदारी निभाएंगी।
सभी अधिकारियों से शीघ्र कार्यभार संभालने को कहा गया है। इन नियुक्तियों से छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी केंद्र में नीति निर्माण और प्रशासनिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएंगे।