Cement plant located at Risda : रिसदा स्थित सीमेंट संयंत्र में हादसा मजदूर की मौत, न्यूविस्टा सीमेंट प्रबंधन ने मजदूर परिवार को दिया 41 लाख की सहायता व नौकरी
Cement plant located at Risda : बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम रिसदा स्थित न्युविस्टा सीमेंट संयंत्र में बीती रात एक हादसे में मजदूर पोषण यादव की मौत हो गई। वही घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश था पर कंपनी प्रबंधन ने तत्काल मृतक परिवार के परिजनों से चर्चा की और सहायता राशि उपलब्ध करवा तत्काल सहायता दी।
मृतक मजदूर पोषण यादव के भाई ईश्वर यादव ने बताया कि घटना बीते रात की है जहाँ सायक्लोन में काम करते वक्त एक भारी वस्तु उसके सिर पर गिर गया और हादसा हो गया भाई को तत्काल हास्पिटल ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब कंपनी ने 41 लाख रुपये देने का लिखित समझौता किया है साथ ही नौकरी देने की बात कही है।
Cement plant located at Risda : बता दे कि कंपनी में इन दिनों शटडाउन चल रहा है जिसके अंतर्गत कंपनी में मरम्मत का काम चल रहा है इसी दौरान हादसा हुआ। वही कंपनी घटना के बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आई कि घटना कब और कैसे हुई। फिलहाल मुआवजा मिलने के बाद मजदूर वर्ग शांत हो गया है वही कोतवाली पुलिस व प्रशासन घटना की जांच में जुट गयी है। आपको यह भी बता दे कि मृतक दो दिन पूर्व ही काम पर आया था और यह हादसा हो गया।