Cement companies are looting the public: सीमेंट कंपनियों का अवैध गठजोड़ स्थापित कर जनता को लूटने का काम किया जा रहा:चंद्रमौली मिश्रा

भानुपरतापपुर। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर कहां है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सीमेंट कंपिनयों द्वारा सीमेंट कंपनियों का अवैध गठजोड़ स्थापित कर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। सीमेंट कंपनीयां द्वारा अभी वर्तमान में सीमेंट के दामों में बेतहास वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की आम जनता के साथ लूट का कार्य किया जा रहा है। जबकी छत्तीसगढ़ राज्य में लोहा , चुना पत्थर ,ऊर्जा, सस्ते दर पर मजदूर सभी उपलब्ध हो रहे हैं। उसके बाद भी सीमेंट कंपिनयों द्वारा सीमेंट में मूल्य वृद्धि किया जा रहा है। वह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खिलवाड हैं। सीमेंट के मुल्य वृद्धि स छत्तीसगढ़ के निर्माण उद्योग, घर बनाने का सपना लिए बैठे हुऎ आम जनता के ऊपर कुठाराघात होगा । सीमेंट के दामों में वृद्धि होने से निर्माण उद्योग एवं घर बनाने के दरों में बेतहास इजाफा होगा। और गरीबों का घर बनाने का सपना सपना ही रह जाएगा। प्रदेश के आम जनता के हित में मुख्यमंत्री महोदय सीमेंट कंपनियों एवं सीमेंट माफिया द्वारा प्रदेश में सीमेंट कंपनियों का अवैध गठजोड़ बनाकर सीमेंट के दरों में किया जा रहे इजाफा पर रोक लगाते हुए सीमेंट माफिया पर कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। और छत्तीसगढ़ की जनता को सस्ते दर पर सीमेंट उपलब्ध करवावेगे।