हिंगोरा सिंह
Malnutrition : कुपोषण से मुक्ति पोषण माह के समापन का आयोजन
Malnutrition : लखनपुर सरगुजा ! लखनपुर विकासखंड के सेक्टर बेलदगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलदगी व्याधपारा मे पोषण माह के समापन का आयोजन किया गया ।
जिसमें लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कुपोषण की समस्या और उसके प्रबंधन के विषय में सूक्ष्मता से चर्चा करते हुए सरगुजा संभाग में विगत कई दशकों से हो रहे प्रयासों के बारे में बात की ।
सरकार की वर्तमान में चल रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया।
जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह ने भी अपने उद्बोधन में पोषण माह एवं विशिष्ट रूप से स्वच्छता और पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां लोगों को दी एवं विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को जागरूकता रखने एवं विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जे .आर. प्रधान एवं शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भी पोषण माह के समापन के इस अवसर पर उत्तम स्वास्थ्य के लिए विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं एवं पौष्टिक आहार वह स्वच्छता तथा पोषण माह की महत्व के बारे में सभी को जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जे .आर. प्रधान लखनपुर परियोजना अधिकारी असीम शुक्ला एवं विभाग की परियोजना की समस्त पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं आम जन समुदाय उपस्थित हुए।
Shikshak Ratna Samman Ceremony : सरायपाली में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह आयोजित
Malnutrition : इस कार्यक्रम में 8 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई 3/6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया पोषण मेला लगाया गया जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों को पकवान के रूप में मनाया गया था । एवं उनकी पौष्टिकता के बारे में लोगों को बताया गया साथ ही हरी साग सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई विधायक महोदय एवं जिला पंचायत सदस्य ने कुपोषण दूर करने के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया गया एवं सभी उपस्थित जनसमुदाय को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।