05 आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,70,000 रूपये जप्त
सरायपाली
गांजा की तस्करी करते एक महिला सहित 05 अन्तर्राज्जीय तस्करों को पकड़ा गया है। 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 2,70,000 रूपये जप्त किया गया है।
सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने बताया कि प्रकरण (01) थाना सिंघोडा* क्षेत्र में दिनांक 04.08.2025 को Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा एन एच 53 रोड रेहटीखोल के पास दो व्यक्तियों को रोका गया जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) थापा सूरज किशन पिता थापा किशन उम्र 26 साल साकिन अपार्टमेंट AL/5/29/14 बेथेल चारीटेबल आफ इंडिया नियर अभुथिया बैक 17 सेक्टर नई मुम्बई थाना ठाणे जिला ठाणे महाराष्ट्र (02) परसूराम राजु खडगे पिता राजु खडगे उम्र 30 साल साकिन अम्बेडकर नगर बु्द्ध बिहार के पास दिघा नई मुम्बई थाना ठाणे जिला ठाणे महाराष्ट्र का निवासी होना बताये पुलिस टीम के द्वारा दोनो के पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर कुल 10किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से मौके पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर 10 किलोग्राम गांजा कीमती 1,50,000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कीमती 3000 रूपये कुल जुमला कीमती 153000 रूपये जप्त किया गया।तथा प्रकरण (02) थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 04.08.2025 को Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा एन एच 53 रोड रेहटीखोल के पास एक व्यक्ति को पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम (03) आकिब अली पिता अयुब अली उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 03 फूटेरा मलयाला मोहल्ला दमोह थाना दमोह जिला दमोह मध्यप्रदेश स्थायी पता ग्राम धमधा वार्ड नंबर 07 गंजपारा थाना धमधा जिला दूर्ग छत्तीसगढ का निवासी होना बताया पुलिस टीम के द्वारा पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर कुल 03किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 03 किलोग्राम गांजा कीमती 45000रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 23000 रूपये कुल जुमला कीमती 68000 रूपये जप्त किया गया।

प्रकरण (03) थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 04.08.2025 को Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा एन एच 53 रोड सिल्की ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली के पास एक व्यक्ति एवं महिला को पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम (04) सतीश कुमार साहू उर्फ संतोष पिता होरीलाल साहू उम्र 46 वर्ष सा. वार्ड नं. 16 बजरंग मंदिर के पास छिंदवाडा म.प्र. एवं महिला (5) रोशनी यादव पति राकेश यादव उम्र 32 वर्ष सा. बनगांव थाना अमरवाडा जिला छिंदवाडा म.प्र. का निवासी होना बताये पुलिस टीम के द्वारा पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर कुल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से मौके पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर 05 किलोग्राम गांजा कीमती 75000 रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये तथा 02 नग मोबाईल कीमती 11000 रूपये कुल जुमला कीमती 1,36,000 रूपये जप्त किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा थाना सिंघोड़ा के 03 प्रकरणों में 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 18 किलों ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,70,000 रूपये एवं 05 नग मोबाईल कीमती 37,000 रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये कुल जुमला कीमती 3,57,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा अपराध धारा 20(B) NDPS act के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।