Saraipali news- बिजली समस्या के समाधान के लिए कैट प्रदेश अध्यक्ष ने बिजली बोर्ड के सचिव को लिखा पत्र

सरायपाली कैट अध्यक्ष मदन अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष को समस्याओ से अवगत कराया था

दिलीप गुप्ता 

सरायपाली  सरायपाली नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार विद्युत समस्याओ से व्यापारीगण , ग्रामीणजनों जे साथ ही विद्युत से चलने वाले व्यापार के व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । स्थानीय अधिकारियों को इससे अवगत कराएं जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई समुचित समाधान नही किया गया जिससे समस्या जस की तस बनी रही । बिजली के अभाव में पेयजल व भीषण गर्मी के चलते कूलर , पंखे व एसी वगैरह नही चलने के कारण समस्या और भी बढ़ जाती है ।

इस संबंध में अध्यक्ष मदन अग्रवाल द्वारा कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोषी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सचिव डॉ रोहित यादव ( आईएएस ) को सरायपाली क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पत्र लिखा गया है ।

Related News

सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ की ओर से हम आपका ध्यान महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से लगातार बनी हुई गंभीर विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। इन समस्याओं के कारण आम नागरिकों एवं व्यापारियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में मुख्य समस्याएं हैं जो निम्नानुसार है

बार-बार बिजली कटौती मेंटेनेंस, पोल शिपिंटग या पेड़ों की कटाई के नाम पर घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।

वोल्टेज में उतार-चढ़ाव एवं कम वोल्टेज लगातार वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण कंप्यूटर, बिलिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा जैसे उपकरण काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती: अनेक बार बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है, जिससे आम जीवन एवं व्यवसाय दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही स्थानीय विद्युत अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
इसके समाधान हेतु सरायपाली क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का स्थायी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। वोल्टेज की स्थिरता के लिए आवश्यक तकनीकी सुधार किए जाएं।

किसी भी मेंटेनेंस कार्य से पूर्व उपभोक्ताओं को अग्रिम सूचना दी जाए। तथा स्थानीय विद्युत अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए एवं शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।

Related News