Kasdol News बैंक के 22 लाख रुपये के साथ कैशियर फरार

Kasdol News

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol News ग्राहकों के लगभग एक करोड़ की राशि भी लेकर खातों में जमा नहीं की

ग्राहकों को जमा स्लिप तो मिली लेकिन खाते में रुपया जमा नहीं हुए

Kasdol News कसडोल  . बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड के अंतिम ग्राम बया स्थित पंजाब नेशनल बैंक का कैशियर, बैंक की लगभग बाईस लाख रूपए से भी अधिक की नगद रकम लेकर फरार हो गया है ! इसके अलावा स्थानीय शाखा बया ( पिथौरा ) के ग्राहकों के लगभग एक करोड़ की राशि भी खाते में जमा नहीं करने का आरोप , ग्राहकों द्वारा बैंक पहुंचकर लगाया गया है !

Kasdol News इससे बैंक प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं ! दरअसल बया पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थ कैशियर बिंदुसागर प्रधान निवासी ग्राम चिखली थाना पिथौरा द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा बया से शनिवार ( दिनांक 10 दिसंबर 2022 ) को लगभग बाईस लाख रुपए लेकर फरार होने की खबर मिली है ! इसके बाद ग्राहक अपना खाता जांच कराने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं ! कई ग्राहकों के द्वारा बैंक में जमा की गई लगभग एक करोड़ की राशि भी , ग्राहकों के खातों में जमा ही नहीं की गई है ! ग्राहकों को जमा स्लिप तो मिली लेकिन रुपए खाते में जमा नहीं हुए !

ग्राहकों को जमा स्लिप तो दे दी गई मगर उनके बैंक खातों में राशि जमा नहीं हुई

Kasdol News ग्राहकों को उनके द्वारा जमा की गई राशि की स्लिप तो दे दी गई मगर उनके बैंक खातों में राशि को जमा नहीं किया गया कैशियर द्वारा ! बैंक की जमा पर्ची लेकर ग्राहक , बैंक पहुंच रहे हैं ! बैंक प्रबंधन द्वारा उनसे आवेदन लेकर जमा राशि देने का आश्वासन दिया जा रहा है ! ग्राहकों का कहना है कि इस मामले में बैंक प्रबंधन भी संदेह के दायरे में है ! रकम जमा करने के बाद भी कई महीनों तक बैंक पासबुक की एंट्री नहीं की जाती है ! बैंक पासबुक एंट्री पर बैंक प्रबंधन गोल मोल जवाब देता रहता है !

विगत एक साल में भी पासबुक में जमा एंट्री को प्रिंट नहीं किया गया है !ग्राहकों के अनुसार , बैंक के कैशियर द्वारा राशि ग्राहकों से लेकर जमा खाते में राशि जमा ही नहीं की गई है ! गरीब मजदूर , किसानों की राशि का गोलमाल हुआ है ! मामले की चल रही है !

Kasdol News जांच मामले में बया चौकी प्रभारी देव आनंद माथुर ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने राशि गबन की सूचना बया पुलिस चौकी में दी है ! जांच जारी है , एक-दो दिन में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया जाएगा !

ग्राहक किस पर भरोसा करें….

जब सरकारी बैंक में कार्य करने वाले कर्मचारी ही इस तरह की हरकत करने लगेंगे , ग्राहकों के भरोसे को तोड़ने लगे उन्हे धोखा देने लगे , जमा की गई राशि को गबन करने लगे ! तो आखिर ग्राहक किस पर भरोसा करें ?
चिटफंड में लुटाए ग्राहक अब सरकारी बैंक के कर्मचारीयों द्वारा भी लूटे जा रहे हैं !
आखिर ग्राहक ,व्यापारी और नौकरीपेशा अपनी मेहनत की कमाई को कहां जमा करें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU