
बिलासपुर। जिले के बेलतरा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के साथ गंभीर लापरवाही और अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां सरपंच पति रामरतन कौशिक और शासकीय हाई स्कूल की पूर्व प्राचार्य कावेरी यादव पर नवनिर्मित स्कूल भवन से खिड़की, दरवाजे, चैनल गेट और टाइल्स उखड़वाने का आरोप है। इस तोड़फोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही स्कूल भवन खंडहर में तब्दील हो गया।
मामले की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच कराई, जिसमें गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला बेलतरा स्थित शासकीय हाई स्कूल से जुड़ा है।
जांच में यह भी सामने आया कि स्कूल भवन से सामग्री गायब होने की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी, इसके बावजूद तत्कालीन प्राचार्य ने चोरी की FIR दर्ज नहीं कराई। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने करीब पांच माह पहले कावेरी यादव को निलंबित कर दिया था और DEO को चोरी की शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
जांच में यह खुलासा हुआ कि पूर्व प्राचार्य ने बिना विभागीय अनुमति और अधिकारियों को सूचना दिए स्कूल की खिड़कियां व दरवाजे निकालने की सहमति सरपंच पति को दे दी थी। जब ग्रामीणों ने स्कूल भवन को जर्जर हालत में देखा, तब उन्होंने पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दी।