बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने पास्टर सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव का है। यहां एक बंद पड़े पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की दबिश में वहां 15 से 20 लोग प्रार्थना सभा में मौजूद मिले।
आरोप है कि पास्टर संजीव सूर्यवंशी और अन्य लोग प्रार्थना सभा के जरिए चंगाई और धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। मौके से ईसाई धर्म की किताबें और डायरी जब्त की गईं।
पुलिस ने पास्टर संजीव सूर्यवंशी सहित आठ लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।