कोरबा में सपना चौधरी के साथ दुर्व्यवहार और धमकी का मामला, चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणा की मशहूर डांसर और कलाकार सपना चौधरी के साथ दुर्व्यवहार और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना 12 अक्टूबर को जश्न रिजॉर्ट में हुई, जहां सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के दौरान भीड़ अधिक होने और हंगामे के कारण उन्होंने ढाई घंटे की जगह मात्र एक घंटे में कार्यक्रम समाप्त कर दिया।

रिजॉर्ट संचालक चरणजीत सिंह की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों—अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल—के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, ये चारों देर रात सपना चौधरी के कमरे तक पहुंचे, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की, सीसीटीवी डीवीआर और 10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

वहीं, दूसरे पक्ष से अनिल द्विवेदी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जब वे सपना चौधरी को कार्यक्रम की बधाई देने पहुंचे, तो रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर पांच तोला सोने की चैन लूट ली।

एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सपना चौधरी ने पुलिस और मीडिया को भेजे गए पत्र में कहा कि यदि मौके पर पुलिस और रिजॉर्ट मालिक करनदीप सिंह समय पर मदद नहीं करते, तो उनकी जान को खतरा हो सकता था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *