ग्वालियर। कलेक्टर के आदेश के बावजूद शहर में कार्बाइड गन बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंदरगंज थाना पुलिस ने झाड़ू वाले मोहल्ले निवासी शाहिद अली को कार्बाइड गन बेचते हुए पकड़ा है।हाल ही में दिवाली के दौरान प्रदेश में पटाखों के विकल्प के रूप में कार्बाइड गन चलाने की घटनाएं सामने आई थीं, जिनसे करीब 300 लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा।
इसके बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में कार्बाइड गन, पोटाश गन और किसी भी विस्फोटक उपकरण के निर्माण, खरीद, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था।यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 223 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत इंदरगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहिद अली को गिरफ्तार किया है।