Vip रोड में मौत का कहर बना कार,स्कूटी सवार की मौत!

हिमांशु/ राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में मौत का कहर बनकर तेज रफ़्तार में दौड़ रही गाड़ियो पर कोई लगाम नहीं है. Vip चौक से लेकर एयरपोर्ट तक वाहनो की रफ़्तार इतनी तेज होती है की चालक नियंत्रित ही नई कर पाता… नतीजन आए दिन सड़क हादसे हो रहे और मौत भी हो रही है वहीँ काल दिन ढलते ही एक बेलगाम i 20 cg 04kq7932 कार चालक की लापरवाही मौत का कहर बनकर मंडराते आया और पहले सर्विस रोड में चलते हुए दो ऑटो को ठोकर मारी फिर आगे बढ़कर स्कूटी सवार को पीछे से ठोंकर मारी जिससे तेलीबांधा श्याम नगर निवासी शरद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया…राहगीरों नें पुलिस को सुचना दी एम्बुलेंस आने में आधे घंटे से ज्यादा समय लग गया..घायल की स्थिति देख डायल 112 के वाहन में अस्पताल भिजवाया गया.. जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गई..साथ ही ऑटो सवार लोगो को भी मामूली चोट आई है…कार सवार मौके से कार छोड़कर फरार हो गया.. जिसकी पता तलाश की जा रही है… बताया जा रहा कार किसी vip का था बहरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है!