हिमांशु पटेल
Capital Raipur SSP : जेब में धारदार बटनदार एवं कटारनुमा चाकू लेकर घूमने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार कर सकते थे गंभीर अपराध को अंजाम
आरोपीयो के कब्जे से पुलिस ने किया 02 नग चाकू जप्त
Capital Raipur SSP : रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना पण्डरी के अंतर्गत दो चाकूबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। शहर में हो रहे चाकू बाजी पर लगाम लगाने एवं बढते अपराध में एम्बुस लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुरद्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में अभियान कार्यवाही चलायी जा रही थी कि दिनांक 13.09.2024 को मुखबीर की सूचना पर मोवा ओव्हर ब्रिज के नीचे दो आरोपियो जिसका नाम 01. अमान खान उर्फ एमी पिता इकबाल खान उम्र 20 साल साकिन बैजनाथ पारा हैदराबादी होटल के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर और 02. शेख असलम उम्र 18 साल निवासी रायपुर बेकरी के सामने BMDM चौक बैजनाथ पारा रायपुर थाना कोतवाली जिला रायपुर द्वारा जेब में धारदार बटनदार एवं कटारनुमा चाकू रखे हुए थे जिसकी सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया गया जो वैधानिक कार्यवाही करने निदेर्शित करने पर तत्काल कार्यवाही कर दो व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर विधिवत आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक से कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम –
01. अमान खान उर्फ एमी पिता इकबाल खान उम्र 20 साल साकिन बैजनाथ
पारा हैदराबादी होटल के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर
02. शेख असलम उम्र 18 साल निवासी रायपुर बेकरी के सामने BMDM चौक बैजनाथ पारा रायपुर थाना कोतवाली जिला रायपुर