कोरबा- अपोलो कैंसर सेन्टर बिलासपुर द्वारा कोरबा के ओपन थिएटर में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारिस संस्था ने अपनी सहभागिता निभाई| आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा के सीएचएमओ डॉ. एस.एन. केसरी, डॉ.संजय अग्रवाल, डॉ.के. सी. देबनाथ, डॉ. अमोल (कैंसर स्पेशलिस्ट अपोलो हॉस्पिटल ) डॉ. निलेश भट्ट, बी.के. बिंदु , अजय जाड़े (एडमिनिस्ट्रेशन हेड अपोलो हॉस्पिटल) मुख्य रूप से उपस्थित रहे | सीएमएचओ केसरी ने कहा की हमे कैंसर के प्रति जागरुकत होने की आवश्यकता है क्यों की इसका इलाज बहुत ही खर्चीला होता है और यह बहुत पीड़ित करने वाला होता है | डॉ. संजय ने कहा की हम यहाँ एक जटिल बीमारी के अर्ली उपचार के लिए यहाँ एकग्रित हुए है उन्होंने कहा की हमारे राज्य में सबसे जादा ओरल कैंसर पाया जाता है क्योंकी यहाँ पर बड़े से लेकर छोटे भी आजकल नशीले पधार्थो का सेवन करते है तो उन्हें जागृत होने की जरूरत है। डॉ. भट्ट ने कहा की कैंसर से बचाव के लिए पहली सीढ़ी है जागरूकता। उन्होंने कहा की भारत में प्रतिएक 3 सेकंड में 1 इंसान की जान जाती है, उन्होंने कहा की स्तन कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिसे हम होने से पहले ही पता कर सकते, अगर महिलाये जागरुकत होके ध्यान दे तोह वह इसे होने से पहले ही ठीक कर सकते है | डॉ. देबनाथ ने कहा की अगर हमारे शरीर में कोई बीमारी बार बार हो रहा है तोह हमे उससे अच्छे तरीके से जाच करना चाहिए ताकि वह आगे चल कर बड़ा रूप ना ले। कैंसर के लिए सबसे बड़ा इलाज है की उससे बचा जाए ना की उससे डरा जाए | बी.के बिंदु ने कहा हमे यहाँ आमंत्रित करने के लिए मैं अपोलो कैंसर सेन्टर का धन्यवाद् ज्ञापित करती हु की उन्होंने ऐसी जागरूकता रैली का आयोजन किया हम चाहेंगे की ऐसे कार्यक्रम के द्वारा लोगो में जागरूकता आए | उन्होंने कहा की जागरूकता का एक पाठ मैडिटेशन भी है जो ब्रम्हाकुमारिस द्वारा सिखाया जाता है अगर हमारा मन तंदुरुस्त होगा तो हम कोई भी बीमारी पे जीत पा सकते है | कार्यक्रम का संचालन अजय पांडे ने किया और उन्होंने अपोलो कैंसर सेन्टर की ओर से सभी अतिथियों का धन्यवाद् किया | रैली में कोरबा के विभिन्न महाविद्यालयो से छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे साथ ही उनके अध्यापक गण एवं ब्रम्हाकुमारिस संस्था से जुड़े हुए भाई एवं बहनों भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग शामिल रहे और सभी को जागृत करने में अपना योगदान दिया
आपोलो कैंसर सेंटर के द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन
15
Dec