Bemetara Collector : कृमि मुक्त करने आज से चलाया जायेगा अभियान….पढ़े पूरी खबर

Bemetara Collector : 

Bemetara Collector :  1 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाया जायेगा कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजाॅल

 

Bemetara Collector :  बेमेतरा !  – कलेक्टर  रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले में आज से 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी। कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए समस्त विद्यालय, निजी/शासकीय, तकनिकि शिक्षण संस्थान, आंगनबाडी केन्द्रों में 372822 बच्चों का लक्ष्य है। कृमि की दवाई 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चुरा करके, 02 से 03 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली चूरा करके एवं 03 से 19 वर्ष के बच्चों/किशोर-किशोरियों को एक पूरी गोली चबाकर खिलाया जायेगा।

कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारीयां पूरी की जा चूकि है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ वाई. के. धु्रव ने बताया की जिले को कृमि मुक्त करने विशेष रूप से कार्ययोजना बनाया गया है, इसमें समस्त शिक्षण संस्थानों शासकीय/निजी स्कूलों, नवोदय विद्यालय, आई.टी.आई. काॅलेज एवं आंगनबाडी केन्द्रों को शामिल किया गया है। बच्चों को दवा खिलाने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाई गई है।

Related News

डाॅ. ए.के. बसोड़ ने बताया की कृमि के वजह से बच्चों में कुपोषण व खून की कमी होना, मानसिक विकास में कमी होना, बच्चों में हमेशा थकावट रहना। कृमि नाशक दवा खाने से पेट में पनप रहे कृमि खत्म होगें, साथ साथ कृमि से बचाव के तरीको के बारे में भी जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर पकाकर खाना आवश्यक है।

Government Primary School Sonpur : सोनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दहीहंडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Bemetara Collector : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त पालकगण व जनसामान्य को दिनांक 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने समीप के आंगनबाडी केन्द्र या शासकीय/निजी स्कूलों में कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजाॅल की दवा खिलाने एवं छुटे हुए बच्चों को 04 सितम्बर 2024 को माॅप अप दिवस पर दवा सेवन कराने हेतु अपील किया गया।

Related News