कोरबा। जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। CAF के जवान ने सर्विस राइफल से अपनी पत्नी और साले को गोली मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वजह अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हरदी बाजार थाना इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार पद पर पदस्थ था। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उसकी ड्यूटी लगी थी। लेकिन सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंच गया। वहां से अपनी सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा। जिसके बाद गांव के मंदिर के पास उसने अपनी पत्नी और बड़े साले पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।