Business Cell Saraipali : दो दिवसीय व्यापार मेला हेतु व्यापारी प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक सम्पन्न

Business Cell Saraipali : सरायपाली ! सरायपाली में आंचलिक व्यापारी प्रकोष्ठ सरायपाली के तत्वाधान में व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग की बैठक रखी गई थी। जिसमें आगामी रामचंडी दिवस के अवसर पर गढ़फुलझर (बसना) में प्रस्तावित 2 दिवसीय सामाजिक व्यापार मेला की रुपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इसबार व्यापार मेला में आने वाले आम जनों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखा जायेगा जो लाटरी के माध्यम से विजेताओं क़ो प्रदान किया जायेगा। व्यापार मेला के अवसर पर व्यापारी पत्रिका का अनावरण के सम्बन्ध में महत्पूर्ण चर्चा हुई। स्टॉल की संख्या सिमित रहेगी एवं पहले आओ पहले पाओ के नियमानुसार व्यापारी स्टॉल का वितरण किया जायेगा। स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यापारी व शासकीय स्वरोजगार योजनाओं से जुड़ने के लिए इच्छुक युवा, व्यापारी 30-09-2024 तक संपर्क कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक व्यापारियों को व्यापार मेला से जोड़ने व व्यापार के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही युवाओं क़ो शासन पर चलाए जा रहे स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला रोजगार कार्यलय के अधिकारियों व लोन के लिए विभिन्न बैंको की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी एवं व्यापार मेला के मंच पर ही स्वरोजगार के लिए इच्छुक युवाओं व महिलाओं क़ो लोन प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए अधिक से लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Business Cell Saraipali : उक्त बैठक में नरोत्तम बारीक़ अध्यक्ष – आंचलिक सभा व्यापारी प्रकोष्ठ सराईपाली , अविनाश साहू अध्यक्ष – व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग, सुरेन्द्र साहू सभापति शाखा सभा झिलमिला, तोष प्रधान संचालक किरण ऑटो केयर, राजेश प्रधान अध्यक्ष – युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग, आशीष प्रधान अध्यक्ष – व्यापारी संगठन सांकारा, चितरंजन साहू उपाध्यक्ष – व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के साथ साथ अधिक संख्या में व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण व अलग अलग क्षेत्रों आए व्यापारी गण उपस्थित थे। उक्त जानकारी व्यापार मेला कार्यक्रम प्रभारी कमल कुमार भोई द्वारा दी गई।