Business : सरसों को छोड़ सभी तेल-तिलहनों में तेजी, अरहर-उड़द दाल के गिरे भाव

Business :

Business : तेल-तिलहनों में मजबूती का रुख रहा

Business : नई दिल्ली । दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन को छोडक़र लगभग सभी तेल-तिलहनों में मजबूती का रुख रहा तथा कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुईं। वही, इंदौर में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई।

तिलहन में सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। जबकि, संयोगितागंज अनाज मंडी मंगलवार को तुअर (अरहर) की दाल 100 रुपये और उड़द की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति च्ंिटल की कमी हुई। दलहन में मसूर 75 रुपये प्रति च्ंिटल सस्ती बिकी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज आधा प्रतिशत मजबूत है। विदेशी बाजारों की इस तेजी के कारण मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ एवं पामोलीन जैसे सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए।

मांग होने के बावजूद सस्ते में बाजार में उपलब्धता कम होने से सरसों के भाव में स्थिरता रही। दूसरी ओर नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग से बिनौला और मूंगफली में सुधार रहा।

PM Modi : बृजकिशोर शर्मा ने लिखा PM मोदी पर अंग्रेजी में ग्रंथ

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
सरसों तिलहन – 7,120-7,170 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल ।
मूंगफली – 6,845 – 6,970 रुपये प्रति च्ंिटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल ।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल ।
सरसों पक्की घानी- 2,250-2,330 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,280-2,395 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल ।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल ।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल ।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल ।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,050 रुपये प्रति क्विंटल ।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल ।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल ।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल ।
सोयाबीन दाना – 6,275-6,325 रुपये प्रति क्विंटल ।
सोयाबीन लूज 6,050- 6,125 रुपये प्रति क्विंटल ।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल ।
इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल, पाम तेल के भाव में तेजी

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 6000 से 6200,
नया रायड़ा 5900 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल ।
तेल
मूंगफली तेल 1630 से 1650,
सोयाबीन रिफाइंड तेल 1215 से 1220,
सोयाबीन साल्वेंट 1185 से 1190,
पाम तेल 1270 से 1275 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 2250
कपास्या खली देवास 2250,
कपास्या खली उज्जैन 2250,
कपास्या खली खंडवा 2225,
कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 3150 रुपये प्रति क्विंटल ।
इंदौर में तुअर दाल, उड़द दाल के भाव में कमी

दलहन

चना (कांटा) 4900 से 4925,
मसूर 6800 से 6850,
तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6000 से 6600, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7100 से 7200, तुअर (कर्नाटक) 7300 से 7400,
मूंग 6300 से 6500, मूंग हल्की 5400 से 5900,
उड़द 6800 से 7300, उड़द मीडियम 5500 से 6700, नया उड़द 6800 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल ।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8900 से 9000
तुअर दाल फूल 9100 से 9300,
तुअर दाल बोल्ड 9600 से 10300,
आयातित तुअर दाल 8700 से 8800,
चना दाल 6050 से 6550,
मसूर दाल 8000 से 8300,
मूंग दाल 8300 से 8600,
मूंग मोगर 8900 से 9200,
उड़द दाल 9000 से 9300,
उड़द मोगर 9800 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल ।

चावल

बासमती (921) 10000 से 11000,
तिबार 8000 से 8500,
दुबार 7000 से 7500,
मिनी दुबार 6500 से 7000,
मोगरा 3500 से 6000,
बासमती सैला 6500 से 9000,
कालीमूंछ 7500 से 8000
राजभोग 6800 से 7000,
दूबराज 3500 से 4500,
परमल 2500 से 2650,
हंसा सैला 2450 से 2650,
हंसा सफेद 2350 से 2450,
पोहा 3700 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल ।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU