Saraipali : शहर मे बिजली की आँख मिचोली से व्यवसाय प्रभावित

Saraipali

Saraipali :  नगर मे बिजली कटौती से नगर वासी हो रहे परेशान
समस्या का शीघ्र निराकरण नही होने पर आंदोलन किया जायेगा

Saraipali :  सरायपाली :– सरायपाली नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बिजली की आंख मिचौली से आम जनता ट्रस्ट हो गई है । वही बिजली से चलने वाले व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गए हैं । लगातार बिजली के अघोषित कटौती व आपूर्ति से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है ।

इस संबंध में महासमुन्द कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हफर उल्ला ने भाजपा सरकार को घेरते हुवे कहा कि प्रदेश मे भाजपा सरकार के आते ही बिजली की आँख मिचोली लगातार बढ़ गई है सरायपाली नगर मे लगातार बिजली की कटौती से नगर वासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

Saraipali :  रात्रि को और मुश्किलें बढ़ जाती है जब घर वाले व बच्चे बगैर लाइट के रातभर जागते रहते हैं । राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले 9 महीने से विद्युत विभाग पूरी तरह विद्युत आपूर्ति करने में नाकाम रहा है। नगर व क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से बिजली गुल की समस्या मे भारी इजाफा हुआ है नगर मे हर चंद मिनटों मे लगातार बिजली गुल हो रही ।

Related News

विभाग के शिकायत केंद्र दिखावटी हो गए है । फोन या तो बन्द मिलेगा या व्यस्त टोन में सेट कर दिया जाता है जिसकी वजह से आम जनता बिजली बंद की शिकायत नही कर पा रही है । इज़के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों को आमजनता की समस्याओं व नियमित विद्युत आपूर्ति से कोई सरोकार नही है !

जिलाध्यक्ष ज़फर उल्ला ने कहा की प्रदेश मे ज़ब कांग्रेस सरकार थी तो कभी बिजली गुल की समस्या इतना भयावह नहीं हुआ करती थी आखिर पिछले 9 महीनों मे भाजपा सरकार के आने के बाद ऐसा क्या हुआ जो बिजली की समस्या अचानक से बढ़ गई । सरकार व बिजली विभाग इस समस्या को हल करने गंभीर दिखाई भी नही दे रहा है ।

Nagar Panchayat Bhanupratappur : नगर कि गंदा कचरा फेकने से नाराज ग्रामीण एसडीएम से मिले

Saraipali :  जफ़र उल्ला ने कहा की अभी नगर व क्षेत्र ने नवरात्रि का पर्व चल रहा है । दशहरा व दीपावली का त्यौहार नजदीक है ऐसे मे अगर विद्युत विभाग बिजली कटौती की समस्या पर गंभीरता पूर्व काम नहीं करेगा तो आने वाले वक़्त मे नगर हित मे कांग्रेस पार्टी अनुविभागिय अधिकारी का कार्यालय घेराव करेगी बिजली समस्या को लेकर हमने लगातार अनुविभागिय अधिकारी को लिखित शिकायत भी की परन्तु नतीजा कुछ नहीं निकला जबकि बिजली कटौती वर्तमान मे और भी बढ़ गई है।

Related News