Bus Accident : रक्षाबंधन की खुशियां बदली मातम में, दो मासूम सगे भाईयो को बस ने रौंदा…..
Bus Accident : दमोह- जिले के कोटा गाँव में रक्षाबंधन की खुशियां तब मातम में तब्दील हो गई जब एक ही परिवार की दो मासूम सगे भाइयो को एक बस ने रौंद दिया। घटना के बाद गुस्से में गाँव वालो ने बस में तोड़ फोड़ की ।
दमोह से मोहन्द्रा जा रही TAJ BUS Service की एक बस ने ग्राम KOTA में सुबह-सुबह दो मासूम सगे भाइयो को रौंद दिया। जिसमें कोटा ग्राम के रहने वाले राघवेंद्र ढीमर 10 वर्ष और विवेक ढीमर 8 वर्ष दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई।

गाँव वालो ने बताया कि BUS इतनी तेज गति से चल रही थी कि सड़क के किनारे खड़े हुए दोनों मासूम भी बस चालक को दिखाई नहीं दिए। बस की चपेट में आए दोनों मासूमों से खून से सड़क लाल हो गया ।
Also read :https://jandhara24.com/news/110765/top-story-pawan-singhs-affair-with-smrity-sinha/
घटना से आक्रोशित गाँव वालो ने बस में तोड़फोड़ कर दी तथा सड़क पर जाम लगा दिया जहा बस चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई ।
बताया जाता है कि दोनों मासूम अपनी मां के साथ राखी पर अपने मामा के घर आए हुए थे लेकिन राखी त्यौहार की यह खुशियां देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गई।
घटना की जानकारी रखते ही पटेरा पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
