बुर्जग ठग की कारस्तानी… ज्वैलर्स को थमाया नकली सोना.. फिर खरीद लिए असली गोल्ड

:रमेश गुप्ता:

दुर्ग/भिलाई: छावनी थाना पुलिस ने 67 वर्षीय ठग नरेंद्र नंदलाल महेश्वरी को गिरफ्तार किया है, जिसने भिलाई के दो ज्वैलरी दुकानों से असली सोने-चांदी के आभूषण लेकर नकली सोने की टॉप्स देकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी महाराष्ट्र के विरार का निवासी है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

  1. पहली शिकायत:
  • मनोज जैन (सहेली अलंकरण ज्वैलर्स, भिलाई) ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनकी दुकान से एक सोने की अंगूठी और 10 ग्राम चांदी का सिक्का लेकर बदले में नकली सोने की टॉप्स दे दी।
  1. दूसरी शिकायत:
  • पवन कुमार सोनी (न्यू अभिषेक ज्वैलर्स, भिलाई) ने भी बताया कि उसी व्यक्ति ने उनसे एक सोने की अंगूठी और दो 5-5 ग्राम के चांदी के सिक्के लेकर नकली सोना दिया।

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

  • थाना छावनी की टीम ने साइबर और गुप्तचर सूचनाओं के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया।
  • महेश्वरी के कब्जे से दो चांदी के सिक्के (10 ग्राम और 5 ग्राम) बरामद हुए।
  • पूछताछ में उसने दोनों ज्वैलर्स को ठगने की बात स्वीकार की।

आरोपी का रिकॉर्ड

  • आरोपी महाराष्ट्र के विरार का रहने वाला है और पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रह चुका है।
  • उसे गैर-जमानती अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सफलता

  • उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक वरुण देवता, सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार रजक और आरक्षक विकास ने तेजी से कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने व्यापारियों से अज्ञात ग्राहकों को बिना जांचे महंगे आभूषण न देने की सलाह दी है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 100 पर देने को कहा गया है।

#दुर्गपुलिस #छत्तीसगढ़क्राइम #ज्वैलरीफ्रॉड #ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *