Bull race competition : ऐतिहासिक फ़तेह मैदान में हुई बैल दौड़ प्रतियोगिता

Bull race competition :

Bull race competition : ऐतिहासिक फ़तेह मैदान में हुई बैल दौड़ प्रतियोगिता

1. हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति में शानदार रहा 41 वां वर्ष का आयोजन
2. विधायक, नपा अध्यक्ष व ओएसडी हुये कार्यक्रम में शामिल
3. पिपरिया के बुधलाल पटेल की बैल जोड़ी रही प्रथम स्थान पर
4. प्रतियोगिता में भाग लेने छुईखदान ब्लॉक की बैल जोड़ी भी हुई शामिल

Bull race competition : ..नगर पोला उत्सव समिति एवं न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में ऐतिहासिक राजा फ़तेह सिंह मैदान में शनिवार 27 अगस्त को 41वां वर्ष बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा, ओएसडी जगदीश सोनकर, एसडीओपी दिनेश सिन्हा,

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Bull race competition :  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित मिहिर झा, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश झा, पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, कांग्रेस नेता एल्डरमैन मनराखन देवांगन, वरिष्ठ सभापति पुरुषोत्तम वर्मा, नपा सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, दिलीप राजपूत, विधायक प्रतिनिधि शिरीष मिश्रा,

यतेंद्रजीत सिंह, कामदेव जंघेल, पार्षद प्रतिनिधि राधे पटेल, भाजपा नेता हेमूदास साहू, एल्डरमैन रतन सिंगी, सूर्यकांत यादव सहित नगर पोला उत्सव समिति के अध्यक्ष सुशीलकांत पांडेय, उपाध्यक्ष जमीर कुरैशी, सचिव प्रबल खत्री, सह सचिव कन्हैया पटेल, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह, सुभाष चावड़ा, किशोर सोनी,

मो. याहिया नियाज़ी, नीरज खत्री, रोहन रजक व न्यू दंतेश्वरी सपोर्टिंग क्लब के अखिल सिंह, अभिलेख सिंह, कोमल साहू , सत्यप्रताप सिंह, आदित्य भाले, प्रकाश ठाकुर, लक्ष्मी यादव, शिवांश बहादुर सिंह व हर्षित सिंह निक्कू उपस्थित सहित थाना प्रभारी निलेश पांडेय, राजेश साहू, जितेन्द्र डहरिया, बिल्किस बानो,

प्रधान आरक्षक जी एल साहू व डूलेश्वर साहू सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने समस्त बैल जोड़ियों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की तत्पश्चात 5 राउंड में ऐतिहासिक फ़तेह मैदान में बैल दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई.

दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में शाम तक़रीबन 5.30 बजे बैल दौड़ प्रतियोगिता आरम्भ हुई और 4 चरणों के पश्चात् 5 वें राउंड में प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न हुआ.

Bull race competition : बैल दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिपरिया के बुधलाल पटेल की बैल जोड़ी ने हासिल किया जिसे नगर पालिका परिवार द्वारा 11001 रूपये नकद व पूर्व नपा अध्यक्ष स्वर्गीय रामसाय अग्रवाल की स्मृति में  सुभासिनी अग्रवाल द्वारा शील्ड प्रदान किया गया,

द्वितीय स्थान मोंगरा के संजय राजपूत की बैल जोड़ी ने प्राप्त किया और उन्हें स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सिंह लच्छू दादा की स्मृति में 7001 रूपये नकद व स्वर्गीय अशोक श्रीवास्तव की स्मृति में  संध्या श्रीवास्तव द्वारा शील्ड दिया गया एवं तृतीय स्थान अमलीडीह खुर्द वार्ड नंबर 15 के अरबाज़ खान की बैल जोड़ी ने हासिल किया

उन्हें नगर पोला उत्सव समिति द्वारा 5001 रूपये नकद व स्वर्गीय चोवा राम पटेल की स्मृति में कन्हैया पटेल द्वारा शील्ड प्रदान किया गया. वहीं आकर्षक सजावट के लिये ग्राम अमलीडीह कला के लालाराम की बैल जोड़ी चुनी गयी !

Bull race competition : उन्हें 2100 रूपये, कृषि सामग्री व स्वर्गीय मो m अज़ीज खान की स्मृति में एम पी बुक डिपो द्वारा शील्ड प्रदान किया गया वहीं स्वस्थ बैल के लिये वार्ड नंबर 3 के दिलीप राजपूत की बैल जोड़ी का चयन किया गया उन्हें भी 2100 रूपये नकद व कृषि सामग्री प्रदान किया गया और प्रत्येक बैल जोड़ी मालिक को 200 रूपये नकद, गमछा और टी शर्ट दिया गया. बैल दौड़ प्रतियोगिता में खैरागढ़ के साथ ही छुईखदान ब्लॉक से भी बैल जोड़ी शामिल हुई. कार्यक्रम में इस दौरान विजयी बैल जोड़ियों के मालिक को कृषि सामग्री, उपकरण व अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी प्रदान किया गया.

Bull race competition :
Bull race competition : ऐतिहासिक फ़तेह मैदान में हुई बैल दौड़ प्रतियोगिता

गौरतलब है कि बीते दो वर्ष कोरोना बीमारी की वजह से सिर्फ 1 बैल जोड़ी की पूजा अर्चना कर पोला उत्सव प्रतीक रूप में मनाया गया था इसलिये इस वर्ष नगर वासी सहित पूरे ब्लॉक के लोगों को पोला उत्सव में बैल दौड़ प्रतियोगिता देखने का बेसब्री से इंतजार था जो उत्साह पूर्वक पूरा हुआ.

पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि विधायक  यशोदा वर्मा ने नगर पोला उत्सव समिति को सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि ऐसे भव्य आयोजन में आकर बहुत ख़ुशी हो रही.

Bull race competition : उन्होंने बैल दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी और हारने वालों को निराश ना होकर अगले साल ज्यादा मेहनत करने की नसीहत दी.

ओएसडी जगदीश सोनकर ने पोला उत्सव की उपस्थित जनों को बधाई दी और नये जिले के 3 सितम्बर को उद्घाटन की जानकारी देते हुये नागरिकों से उत्साह पूर्वक शामिल होने की बात कही. विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा ने नगर वासियों को पोला पर्व की बधाई दी और नगर पोला उत्सव समिति के शानदार 41 वें वर्ष के आयोजन की खूब सराहना की.

नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने समस्त नगर वासियों व पोला उत्सव समिति को ऐतिहासिक फ़तेह मैदान में बेहतरीन आयोजन की बधाई दी और ऐसे आयोजन में भविष्य में भी हरसंभव सहयोग की बात कही.

Letter to PM : पीएम को पत्र लिख 13 हजार स्कूलों ने राज्य सरकार पर लगाए करप्शन के आरोप

Bull race competition : कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव प्रबल खत्री व आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष सुशीलकांत पांडेय ने किया. इस दौरान गोयल टीमटी व बिरला गोल्ड सीमेंट के तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिये गये. पूरे आयोजन को सफल बनाने में नगर पोला उत्सव समिति व न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों सहित व्यापारियों, नगर वासियों एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU