budget : भाटापारा नगर पालिका का 2082.25 लाख का बजट पारित

:राजकुमार मल:

budget

 भाटापारा:  नगर पालिका परिषद भाटापारा में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विशेष सभा आमंत्रित कर बजट पर चर्चा हुई. साथ ही वन नेशन-वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव पारित हुआ. नगर पालिका की दुकानों के आबंटन और किराया निर्धारण की प्रक्रिया व जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल और सहज बनाने के लिए आवश्यक पहलुओं पर नपा अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा ने ध्यान आकर्षित किया.  विशेष सभा में रखे गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि तकरीबन दो महीने पहले हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद नगर पालिका परिषद भाटापारा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ. इसके बाद आज बजट  पेश किया गया. नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की पहल और उनके सुझावों के आधार पर नगर हित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों तैयार कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय विवरण (बजट) प्रस्तुत किया गया. इन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई. 2082.25 लाख के बजट प्रस्ताव में नगर की आवश्यकताओं और विकास की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वन नेशन-वन इलेक्शन को दूरदर्शी विचार बताते हुए लोकतंत्र की सुदृढता की दिशा में एक सराहनीय पहल माना गया.

 

बजट चर्चा के दौरान  नपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने नगर पालिका की दुकानों के आबंटन और किराया निर्धारण की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और संतुलित बनाने के सुझाव रखे, जिससे स्थानीय व्यापारियों को न्यायोचित लाभ मिल सके. उन्होंने जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल और सहज बनाने के लिए आवश्यक पहलुओं पर सुझाव दिए. विशेष सभा की बैठक के माध्यम से यह प्रयास किया गया कि हर निर्णय नागरिकों की सुविधा और विकास की दिशा में हो. ख़ास बात यह रही कि विशेष सभा में रखे गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए.