बजट 2026: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार! वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट, जानें ट्रेडिंग का पूरा टाइम-टेबल

मुंबई: अमूमन शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में छुट्टी रहती है और निवेशक चैन की नींद सोते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। 1 फरवरी, रविवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों खुले रहेंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह है ‘केंद्रीय बजट 2026’। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दिन देश का लेखा-जोखा पेश करेंगी, जिसका सीधा असर बाजार की चाल पर पड़ता है। इसी को देखते हुए एक्सचेंजों ने रविवार को भी ट्रेडिंग चालू रखने का फैसला लिया है।

रविवार को भी होगा शेयरों का सौदा

BSE और NSE द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, बजट वाले दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। इसका मतलब है कि आप रविवार को भी आम दिनों की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर पाएंगे। यह सुविधा सिर्फ कैश मार्केट (Equity) में ही नहीं, बल्कि वायदा बाजार (F&O) और कमोडिटी सेगमेंट में भी मिलेगी। बाजार खुलने से निवेशकों को बजट की घोषणाओं पर तुरंत रिएक्ट करने का मौका मिलेगा और उन्हें सोमवार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

क्या रहेगा ट्रेडिंग का समय?

रविवार होने के बावजूद ट्रेडिंग का समय बिल्कुल सामान्य दिनों जैसा ही रखा गया है ताकि निवेशकों को कोई भ्रम न रहे:

  • प्री-ओपन सेशन: सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक
  • नॉर्मल ट्रेडिंग: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक

बजट और बाजार का खास कनेक्शन

बजट के दौरान जब टैक्स स्लैब, सरकारी खर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग जैसे सेक्टरों के लिए बड़े ऐलान होते हैं, तो बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव (Volatility) देखने को मिलता है। बाजार खुला रहने से निवेशक बजट की खबरों के हिसाब से अपनी पोजीशन तुरंत बदल सकेंगे। हालांकि, BSE ने साफ किया है कि 1 फरवरी को सिर्फ ट्रेडिंग होगी, उस दिन T+0 सेटलमेंट (हाथों-हाथ सेटलमेंट) की सुविधा नहीं मिलेगी।

26 साल बाद बन रहा है यह अनोखा संयोग

भारतीय संसद के इतिहास में भी यह दिन खास होने वाला है। साल 2000 के बाद यह पहली बार हो रहा है जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जा रहा है। इससे पहले साल 2015 और 2025 में शनिवार को बजट पेश किया जा चुका है, लेकिन रविवार को बजट पेश होना एक दुर्लभ संयोग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *