new record: BSP के जन्म मृत्यु अनुभाग ने बनाया नया रिकार्ड…24 घंटे में बना दिया 110 जन्म तथा मृत्यु सर्टिफिकेट

रमेश गुप्ता

new record

भिलाई:   भिलाई इस्पात सयंत्र के जन्म मृत्यु अनुभाग ने बनाया नया रिकार्ड. अनुभाग के कर्मियों ने 24 घंटे में 110 जन्म तथा मृत्यु सर्टिफिकेट बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है.

जन्म मृत्यु अनुभाग द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल तथा रिसर्च सेंटर,सेक्टर 09  में जन्म लेने वाले तथा मृत्यु होने वालो का प्रमाण पत्र बनाया जाता है. l पंडित जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल तथा रिसर्च सेंटर, भिलाई इस्पात सयंत्र से प्राप्त होने वाले रिकॉर्ड के आधार पर साल भर में लगभग 2000 जन्म प्रमाण पत्र तथा लगभग 1500 मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये जाते है. l पीएचडी कार्यालय में निशुल्क प्रमाण पत्र बनाया तथा जारी किया जाता है.

इसके पूर्व 2020 कोरोना काल में 24 घंटे में 83 सर्टिफिकेट बनाने का रिकॉर्ड था.  उक्त सर्टिफिकेट रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया, छत्तीसगढ़ वित्त योजना  आर्थिक अवैम सांख्यकी विभाग द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम से जारी किये जाते है जिसमे समस्त दस्तावेजो को स्कैन कर के अटैच किया जाता है तथा डिजिटल  प्रमाण पत्र द्विभाषी हिंदी -अंग्रेजी में जारी किया जाता है.

नगर सेवा विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक(TA & CSR)  उत्पल दत्ता ने जन्म मृत्यु कार्यालय पीएचडी कार्मिको को बधाई दिया और कार्मिको से इसी तरह के रफ़्तार बनी रहे ताकि भविष्य मे लोगो को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध हो.

महाप्रबंधक (पीएचडी तथा इनफ़ोर्समेंट ) के के यादव द्वारा आज पीएचडी जन्म मृत्यु कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा रिकार्ड्स की जांच की तथा कार्मिकों को जरुरी निर्देश दिया.  उन्होंने जन्म मृत्यु कार्यालय के पदस्थ सभी कार्मिकों को 24 घंटे में 110 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र  जारी करने तथा रिकॉर्ड बनाने पर बधाई देते हुए कहा की जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आवश्यक दस्तावेज है तथा समस्त दस्तावेज जमा करने पर इसे तीन दिनों के भीतर जारी करें तथा दूसरे जिलों या प्रदेश से आने वालो को यदि दस्तावेज पर्याप्त जमा करते है, तो प्रमाणपत्र उसी दिन जारी कर दे l यदि प्रमाणपत्र में किसी प्रकार का परिवर्तन हो, पर्याप्त दस्तावेज की कमी हो तो तत्काल उन्हें उक्त दस्तावेज के विषय में सूचित करें.  सभी आने वाले लोगो से व्यवहार संयमित रखें तथा प्रमाणपत्र समय पर उपलब्ध करवायें, किसी प्रकार का बैक लाग  नहीं होने दे.  महाप्रबंधक (पीएचडी तथा इनफ़ोर्समेंट) ने कार्मिको से कहाँ की सर्टिफिकेट समय पर जारी करें,  व्यवहार संयमित रहे तथा यदि इस सम्बन्ध में किसी भी कार्मिक की शिकायतआती है या नागरिको को परेशान करने की शिकायत मिलता है तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा तथा उक्त कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दिया, साथ ही कार्यालय समय में सभी कार्मिक, जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय में उपेस्थित रहे, आवेदन जमा होने की तारिक तथा प्रमाणपत्र जारी होने की तारिक़ का एक अलग रजिस्टर में रिकॉर्ड मेन्टेन करें .  निरीक्षण के दौरान उप प्रबंधक (इनफ़ोर्समेंट ) मिलिंद बनसोड, सहायक प्रबंध (पीएचडी )मुकुंद दास मानिकपुरी भी उपस्थित थे.