BREAKING-पहलगाम हमला: PM बोले- सेना को टारगेट, समय और हमले का तरीका तय करने की पूरी छूट

आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प

 

नई दिल्ली 

पीएम मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी।  ‘आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें।’

पीएम ने यह बात मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ हाई लेवल मीटिंग में कही। यह बैठक डेढ़ घंटे से ज्यादा चली। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग के आधे घंटे बाद गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पीएम आवास पहुंचे हैं।  22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Related News