कांकेर। Breaking News : कांकेर जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पिकअप वाहन खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गया। यह हादसा देर रात कांकेर-अमोड़ा मार्ग पर हुआ, जब पिकअप में सवार 25 ग्रामीण नहावन कार्यक्रम से लौट रहे थे और अमोड़ा से गौरगांव वापस जा रहे थे।
हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 8 ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।