:हिंगोरा सिंह:
बलरामपुर : शंकरगढ़ तहसील कार्यालय के पास में 15000 की रिश्वत लेते पटवारी महेन्द्र कुजुर गिरफ्तार । जमीन सीमांकन के नाम पर पटवारी ने की थी रिश्वत की मांग।
दोहना, (शंकरगढ़) हल्का नंबर 10 के पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । राजेश यादव से पटवारी ने सीमांकन के नाम पर 15 हजार की माग की थी ।
और काफी दिनों से सीमांकन के कार्य को रोक कर पैसे की माग कर रहा था ।

जिससे परेशान होकर राजेश यादव निवासी (विनायकपुर ) ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर, सरगुजा में शिकायत की जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने, राजेश यादव के हाथो से पटवारी महेंद्र कुजूर को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।