BREAKING- दिल्ली लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा

एनआईए ने हिरासत में लिया, एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वार्टर तक जबरदस्त पहरा

दिल्ली
अमेरिका से प्रत्यर्पित 26/11 आतंकी हमलों के दोषी आतंकी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है। आतंकी को लेकर भारत के लिए निकली विशेष विमान ने दोपहर 2.45 को दिल्ली में लैंड किया. इसके बाद एनआईए ने हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां उसे गिरफ्तार कर एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा और पूछताछ शुरू होगी. फिलहाल तहव्वुर राणा का पालस एयरबेस में मेडिकल कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे कोर्ट ले जाया जाएगा.
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आ गया है. उसे अमेरिका से लाया गया है. आतंकी तहव्वुर को जिस स्पेशल विमान से लाया गया है उसकी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है. इस हाई प्रोफाइल आतंकी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आतंकी तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी, उसे एनआईए के हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी। पालम एयरबेस से भारी सुरक्षा के बीच राणा को एनआईए हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा. कई लेयर की सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मांडो के सुरक्षा घेरे में उसे ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की कई गाडिय़ां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी, राणा एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा।