pope francis
कैथोलिक ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन. वेलंबे समय थे बीमार. उन्होंने वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली.
बीते रविवार को ईस्टर के अवसर पर ही वे काफी समय बाद लोगो के सामने आए थे. वे बहुत समय से बीमार थे.एक महीने तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद पोप 24 मार्च को अपने निवास स्थान कासा सांता मार्टा लौटे थे. अस्पताल से लौटने पर उन्होंने बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर जमा हुए लोगों को आशीर्वाद दिया था.