Breaking अमलेश्वर हत्याकांड व लूट का खुलासा… पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कही ऐसी बात कि खिल गया एसपी का चेहरा

Breaking

रमेश गुप्ता

Breaking अमलेश्वर हत्याकांड व लूट का खुलासा…

Breaking
Breaking अमलेश्वर हत्याकांड व लूट का खुलासा… पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कही ऐसी बात कि खिल गया एसपी का चेहरा

Breaking भिलाई। अमलेश्वर में समृद्धि ज्वेलर्स में लूट व हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मास्टर माइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले के खुलासे के दौरान आरोपी ने सीजी पुलिस को लेकर एक बात कही जिसने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित सभी अफसरों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। दरअसल आरोपी ने एसपी से कहा कि उसने अपने साथियों को कहा था हत्या मत करना, छत्तीसगढ़ की पुलिस से हम बच नहीं पाएंगे। कहीं भी भागेंगे पकड़े जाएं। एक तरह से आरोपियों को विश्वास था कि वे पकड़े जाएंगे लेकिन इतनी तेजी से पुलिस उन तक पहुंच जाएगी इसका अंदाजा नहीं था।

Breaking इस पूरे कांड का मास्टर माइंड थाना टिकरापारा, टीटी नगर की हत्या एवं लूट के मामले में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बिहार व यूपी पुलिस की मदद ली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी, मोटर सायकल, पिस्टल, कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक झा व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाने वाली टीम को आईजी ने नकद इनाम देने की घोषणा की। साथ ही एसपी अभिषेक पल्लव ने भी 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Breaking
Breaking अमलेश्वर हत्याकांड व लूट का खुलासा… पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कही ऐसी बात कि खिल गया एसपी का चेहरा

Breaking बता दें अमलेश्वर स्थित समृद्धी ज्वेलर्स के संचालक सुरेन्द्र सोनी पर हमला कर अज्ञात लुटेरों ने दुकान से सोने चांदी के जेवर व कैस लूटकर फरार हो गए थे। जिस समय यह घटना घटी उस समय संचालक को बेटा अपने घर पर मोबाइल कैमरे में पूरी घटना को वॉच कर रहा था। अचानक कुछ लोग लॉकर खोल रहे हैं और सोने चांदी के जेवर निकाल रहे हैं। इसके बाद वे तेजी से दुकान पहुंचे। इस दौरान रास्ते में तीन लोगों को बाइक से जाते देखा जो उसकी दुकान में मौजूद थे। दुकान पहुंचने पर सुरेन्द्र सोनी घायल पड़े हुए थे और लॉकर खुला हुआ था। तनिष्क ने अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इस मामले में तनिष्क सोनी की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 302, 394, 397, 449 मादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज वॉच कर आरापियों की पहचान की। इसके बाद लगातार पुलिस आरोपियों का लोकेशन देख रही थी।

जगह जगह वॉच करती रही पुलिस

Global hunger index हम विश्वगुरू फिर भी हमें बदनाम कर रही दुनिया!

Breaking जांच के दौरान आरोपियों द्वारा घटना के लिए जिस मोटर सायकल क्रमांक JH12N2701 का उपयोग किया गया था उसे ग्राम कुन्दाली रायपुर के पास छोडकर फरार हो गये। सीसीटीव्ही फूटेज में मोटर सायकल के आगे एक HONDA CITY कार क्रमांक DL4CAH2592 जाते हुए दिखायी दे रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि आरोपियों द्वारा मोटर सायकल क्रमांक JH12N2701 छोड़कर HONDA CITY कार क्रमांक DL4CAH2592 से भागे है।

Breaking आरोपियों द्वारा घटना के उपरांत प्रयुक्त कार को रायपुर में देखे जाने से तत्काल टीम रवाना हुई। इसके बाद कार तरपोंगी रायपुर के टोल प्लाजा में बिलासपुर की ओर जाते हुए दिखी। इसके बाद बिलासपुर पुलिस को लाइनअप किया गया लेकिन जब तक पुलिस पहुंची वे भाग चुके थे। पुलिस की टीम आरोपियों के निवास की ओर जाने वाले संभवित टोल प्लाजा को चेक करते हुए आगे बढ़ रही थी अगले दिन वाहन क्रमांक DL4CAH2592 को वाराणसी के आईटीएमएस कैमेरे में सर्च करने पर शहर के अंदर प्रवेश करते दिखी। इससे पता चल गया कि आरोपी वाराणसी में ही हैं।

Breaking सीजी पुलिस भी वाराणसी पहुंची और इधर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने वाराणसी कमिश्नर से संपर्क कर उक्त घटना की जानकारी दी। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को भी इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद कार जिस रूट पर जा रही थी उस रूट पर ट्रैफिक जाम किया गया। इसके सीजी पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद टीम आरोपियों को समीप के थाना सिगरा वाराणसी ले गई और वहां पूछताछ के बाद सोना चांदी के आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं देषी कटृटा बरामद किया। घटना का मास्टर माइंड अनुपम झा उर्फ अभिषेक झा है जिसने सौरभ कुमार सिंह, अभय कुमार भारती एवं आलोक कुमार यादव के साथ लूट के उद्देश्य से अमलेश्वर में रेकी की और वारदात को अंजाम दिया।

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

Breaking इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईन एवं सायबर यूनिट के निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि शमित मिश्रा, पूर्ण बहादुर आरक्षक शहबाज खान, विक्रांत यदु, कोमल राजपूत, एवं आरपीएफ वाराणसी के निरीक्षक अजुलता द्विवेदी एवं आरक्षक रमेश यादव का आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ने में उल्लेखनीय योगदान रहा। तकनीकी साक्ष्य एकत्र एवं सीडीआर एनालिसिस करने में प्रधान आरक्षक एसीसीयू चन्द्रशेखर वजीर का योगदान रहा। साथ ही इस पुरी प्रकरण को सुलझाने में एसीसीयू एवं दुर्ग जिले के चुनिंदा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, अनंत साहू, सीएसपी प्रभात ,डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी टीआई सुपेला दुर्गेश शर्मा,टीआई भिलाई नगर राजेश साहू ,क्राइम टी आई संतोष मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU