Break dance jhula accident ब्रेक डांस झूला हादसा : चालक के खिलाफ अपराध दर्ज, गणेश उत्सव समिति जांच के दायरे में..

Break dance jhula accident

रमेश गुप्ता

Break dance jhula accident ब्रेक डांस झूला हादसा 

Break dance jhula accident
Break dance jhula accident ब्रेक डांस झूला हादसा : चालक के खिलाफ अपराध दर्ज, गणेश उत्सव समिति जांच के दायरे में..

Break dance jhula accident भिलाई। सीजी मिरर गणेशोत्सव समिति सेक्टर-1 के मेले में 9 सितंबर दिन गुरुवार देर रात हुए हादसे ने 29 वर्षीय रायपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज बी.एम. शाह हॉस्पिटल में किया जा रहा है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है l भट्टी पुलिस ने 112 चालक की शिकायत पर ब्रेक डांस झूला के चालक के खिलाफ धारा 287,337 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है l

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Break dance jhula accident बता दें सीजी मिरर गणेशोत्सव समिति सेक्टर-1 के मेले में 9 सितंबर दिन गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया था। यहां ब्रेक डांस झूले से गिरने से तेलीबांधा रायपुर निवासी विनय तोलानी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बी.एम. शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

रोजाना हो रही थी लाखों की वसूली

Break dance jhula accident बता दें सेक्टर-1 गणेश पंडाल में रोजाना लाखों की वसूली हो रही थी। यहां पर सहयोग राशि के नाम पर जनरल व वीआईपी पास बेच जा रहा था। यही नहीं सेंट्रल एवेन्यू को पार्किंग बनाकर वसूली की जा रही थी। यहां पर बाइक वालो से लेकर कार वालों से शुल्क वसूला जा रहा था। गणेश चतुर्थी शुरू होने से लेकर खत्म होने के बीच कभी भी बीएसपी के जिम्मेदारों ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि बीएसपी की जमीन रोड पर समिति वाले किसकी अनुमति से सेंट्रल एवेन्यू पर पार्किंग का पैसा ले रहे हैं।

पार्किंग के नाम पर समितियां वसूली रही थी पैसा

Break dance jhula accident
Break dance jhula accident ब्रेक डांस झूला हादसा : चालक के खिलाफ अपराध दर्ज, गणेश उत्सव समिति जांच के दायरे में..

Break dance jhula accident अकेले सेक्टर-1 ही नहीं बल्कि सेक्टर-2 व सेक्टर-10 की समितियों ने भी सेंट्रल एवेन्यू को पार्किंग बना रखा था। इन 10 दिनों में भारी भरकम वसूली की थी। खास बात यह है कि इन समितियों द्वारा मेले साइकिल स्टैंड का ठेका भी लाखों रुपए में दिया गया। रुपए लेने के बाद समितियों ने इन पर ध्यान नहीं दिया।

Break dance jhula accident यही वजह रही कि सेक्टर-1 में इतना बड़ा हादसा हो गया। समितियों ने प्रशासन द्वारा दी गई नियमों की अनदेखी की है रात 1 बजे तक किसके इशारे पर समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा था इस मामले में पुलिस का मानना है कि ब्रेक डाण्स झुले का चालक अपने झुले को सुरक्षा नियमो का पालन नही करते हुए झुला झुला रहा था जबकि नियमता समिति भी इसके लिए पूरी जिम्मेदार हैl

पैसों की लालच में प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाई गई l कहा जा रहा है कि राजनीतिक पहुंच की वजह से पुलिस समिति पर कार्यवाही करने से बच रही है l

प्रशासन को भी सबक लेने की जरूरत

प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत

India couple travel निराश लोगों की आवाज बन रही है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ : राहुल

गणेश चतुर्थी के बाद अब नवरात्रि भी आने वाली है। ऐसे में प्रशासन को भी सबक लेने की जरूरत है। दुर्गा उत्सव के दौरान भी कई समितियां मेले का आयोजन करती हैं। इससे पहले प्रशासन को देखना होगा कि क्या दुर्गा समितियां सुरक्षा मानकों पर ध्यान दे रही हैं। आगे जाकर ऐसे आयोजनों से किसी की जान पर बने इसकी तैयारियां अभी कर ली जाएं तो ठीक है। वहीं इस मामले में सीजी मिरर गणेश उत्सव समिति का कहना है कि उन्होंने नियमों का पालन किया है l

भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि झूला संचालक के ऊपर अपराध दर्ज कर लिया गया है तथा समिति के ऊपर कार्रवाई के विषय में उन्होंने बताया कि जांच चल रही है तथा प्रार्थी का बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी l तथा इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU