Boycott of Lok Sabha elections  रेलवे समपार पर अंडर ब्रिज मांग पूर्ण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, देखिये Video

Boycott of Lok Sabha elections

रामनारायण गौतम 

 

Boycott of Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव का ग्राम वासियों ने किया बहिष्कार

 

 

Boycott of Lok Sabha elections सक्ती !  अंडर ब्रिज मांग पूर्ण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का ग्राम वासियों ने किया बहिष्कार सक्ती जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सकरेली (बा.) मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर स्थित सकरेली समपार फाटक को रेलवे ने 1 अप्रैल से पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लेने से ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ग्रामवासियो द्वारा समपार फाटक को बंद नहीं करने को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया गया है कांग्रेस के पूर्व जनपद सदस्य बंसी खांडे ने बताया का कहना है की अगर सकरेली समपार फाटक को पूर्ण रूप से बंद किया जाता है तो उन्हे ओवरब्रिज से आवागम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ग्राम के 90% किसानो की भूमि एंव शमसान घाट रेल के उसपार है अगर रेलवे इस समपार फाटक को बंद कर देती है तो ग्रामवसियो को रेल से उस पार जाने के लिए ओवर ब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा अगर ग्राम में किसी की मृत्यु हो जाती है तो श्मशान जाने के लिए 6 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ेगा इन परेशानियों को लेकर ग्रामवासियो द्वारा अंडरब्रिज की मांग की गई है सकरेली सरपंच अनीता गेंद राम खांडे ने बताया सकरेली पंचायत में 3 समपार फाटक थे !

 

 

 

Boycott of Lok Sabha elections  ग्राम पंचायत सकरेली की कुल लम्बाई 6 किलोमीटर है बाराद्वार से लेकर के जेठा रेलवे स्टेशन तक सकरेली पंचायत है रेलवे व्दारा 2 समपार फाटक को कुक्ष वर्ष पहले बंद किया जा चुका है सकरेली समपार बंद होने से ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा किसानो की लगभग 21 हजार एकड़ कृषिभूमि पर आने जाने के लिए सकरेली समपार फाटक एक मात्र रास्ता है समपार फाटक के पूर्ण बंद हो जाने से ग्राम के किसानो को खेती एवं बारव्दार आवागमन के लिए ओवर ब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा जिससे 6 किलोमीटर घूम के जाना पड़ेगा !

 

 

Bandarbat of PFMS fund जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार और पीएफएमएस फंड का बंदरबाट, देखिये Video

Boycott of Lok Sabha elections  ग्राम पंचायत सकरेली बा के ग्रामवासियो द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज की मांग पूरी नही होने पर समस्त ग्राम वासीयों ने लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU