Sex Scandal Case Balodabazar सेक्स स्कैंडल मामले को लेकर पुलिस की जांच प्रारंभ मामले में आ सकते हैं नामी गिरामी नाम

Sex Scandal Case Balodabazar

Sex Scandal Case Balodabazar नाम आने की सुगबुगाहट होते ही राजधानी की ओर दौड़ लगने की खबर

 

Sex Scandal Case Balodabazar बलौदाबाजार !   जिला मुख्यालय में काफी वर्षों से सेक्स रैकेट सक्रिय था और मामला सामने आने पर जनप्रतिनिधि सहित कुछ बुद्धि जीवी और पुलिस मिल बैठकर मामले को लेनदेन कर दबा देते थे पर इस बार मामला गर्माया हुआ है और इस मामले में अब जनप्रतिनिधि, बुद्धि जीवी के साथ कुछ महिलाओं के सम्मिलित होने की अपुष्ट जानकारी मीडिया को मिली और कुछ समाचारपत्र ने इसे उठाया जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया और इसकी जांच की मांग उठ गयी। कारण इससे जहाँ युवा वर्ग फौज रहा था वही इसे धंधा बना लिया गया था जिसमें सभी शामिल रहते थे।

 

अब मामला सामने आने के पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर जांच कार्य भी आरंभ करवा दिया है। जिससे वे लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं जिनकी संलिप्तता इसमें है और वे बचने के लिए राजधानी की दौड़ लगाने के साथ ही पूजा पाठ में भी जुट गये हैं ताकि किसी तरह उनका नाम मामले से हट जाये।

ऐसे बनते हैं शिकार सेक्स रैकेट चलाने वाले लोग धनाढ्य, व्यापारी के युवाओं कलोगों को अपना शिकार बनाती है संबंध बना अश्लील विडियो बनाकर उन्हें प्रचारित करने की धमकी देकर लाखों रूपये वसुल करती है तथा पुलिस में फंसाने की धमकी दी जाती है जिसके बाद प्रारंभ होता है समझौते का दौर और यह लाखों में होता है जिसमें सभी की मिलीभगत होती है और एक बडे़ लेनदेन के बाद मामला दबा दिया जाता था। यह सब काफी समय से चल रहा था पर अब मामला सामने आने और जिले का माहौल खराब होने की बात होने पर मामला पुलिस तक पहुँच गया है और सभी लोग इसमें कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

 

Sex Scandal Case Balodabazar राजस्व मंत्री ने लिया संज्ञान

 

यह सब मामला सामने आने के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी संज्ञान लिया और इस कार्य मे संलिप्त लोगों और दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर व एसपी को दिए है। वही अब जांच प्रारंभ होने से कोतवाली मे हलचल भी बढ़ गयी है देखना अब यह होगा कि पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम और कोतवाली पुलिस कितने जल्दी पूरे मामले का पर्दाफाश करती है।

 

Sex Scandal Case Balodabazar पीटा एक्ट की आवश्यकता

 

Boycott of Lok Sabha elections  रेलवे समपार पर अंडर ब्रिज मांग पूर्ण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, देखिये Video

 

जिले में पीटा एक्ट नहीं होने से भी इस तरह के अपराधों व अपराधियों को बल मिलता है अब मामले को देखते हुए जिले में बहुत जरूरी है कि पीटा एक्ट लागू हो और मामले में तत्काल कार्यवाही की जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU