Bandarbat of PFMS fund जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार और पीएफएमएस फंड का बंदरबाट, देखिये Video

Bandarbat of PFMS fund

हिंगोरा सिंह

 

Bandarbat of PFMS fund पीएफएमएस फंड का हुआ बंदरबाट

 

Bandarbat of PFMS fund अंबिकापुर /लखनपुर !  विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पोड़ी मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत डिस्मेंटल भवन के ईट से पानी टंकी के बाउंड्री वॉल का हो रहा निर्माण ?  जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार ? माध्यमिक शाला के पीएफएमएस फंड का हुआ बंदरबाट ? अधिकारी ने कहा जांच कर की जायेगी उचित कार्रवाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की है। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पोड़ी में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार के द्वारा घटिया स्तर का पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा।

 

Bandarbat of PFMS fund ग्रामीणों का आरोप है कि जल जी

वन मिशन के ठेकेदार द्वारा शिक्षको से मिली भगत कर शासकीय माध्यमिक शाला के डिस्मेंटल भवन के पुराने ईंटों का उपयोग कर पानी टंकी बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से डिस्मेंटल भवन के पुराने ईंटों का उपयोग ठेकेदार के द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण में किया गया है।

कहीं ना कहीं केंद्र सरकार की जनकल्याणिकारी योजना को ठेकेदार और विभाग के अधिकारी साठ गांठ कर पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से घटिया स्तर का पानी टंकी का निर्माण कार्य करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सूक्ष्म जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि पंचायत के द्वारा जर्जर माध्यमिक शाला भवन को नष्ट किया गया था।वर्तमान में माध्यमिक शाला पोड़ी के हाई स्कूल भवन में संचालित हो रहा जिससे बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माध्यमिक शाला के शिक्षक दिनेश कुमार मैत्री के द्वारा पैरालिसिस प्रधान पाठक को झांसा देकर पीएफएमएस फंड के राशि का आहरण कर बंदरबाट किया गया है।

 

Bandarbat of PFMS fund खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय

 

 

इस संबंध में लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने कहा कि माध्यमिक शाला के डिस्मेंटल भवन के ईंटों का उपयोग किसी भी निर्माण कार्य में नहीं किया जा सकता अगर ठेकेदार के द्वारा उक्त ईंटों का उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है तो जांच टिम गठित कर मौका जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी माध्यमिक शाला पोड़ी के पीएफएमएस फंड में अनियमिता की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Bandarbat of PFMS fund संकुल समन्वयक अमरेश कुमार डनसेना

korea police लोहे का हथियार लहराते आरोपी रोहित राजवाड़े को कोरिया पुलिस ने दबोचा

इस संबंध में संकुल समन्वयक अमरेश कुमार डसेना ने कहा कि डिस्मेंटल भवन के ईंटों का उपयोग ठेकेदार के द्वारा किया गया है तो वह बिल्कुल ही गलत है। आला अधिकारियों के संज्ञान में लाकर जांच किया जाएगा। माध्यमिक शाला पोड़ी के पीएफएमएस फंड में स्टेशनरी आकस्मिक व्यय और शाला मरम्मत का कार्य किया जाता है। जांच उपरांत स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU