(Border-Gavaskar Trophy) धर्मशाला में नहीं खेला जायेगा तीसरा टेस्ट

(Border-Gavaskar Trophy)

(Border-Gavaskar Trophy) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

(Border-Gavaskar Trophy) मुंबई !   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में आयोजित नहीं होगा।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रविवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम मुकाबले की मेजबानी के लिये तैयार नहीं है।

(Border-Gavaskar Trophy)  गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने नयी जल निकासी व्यवस्था तैयार करने के लिये स्टेडियम की घास दोबारा बिछाई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक निरिक्षण दल ने जल निकासी व्यवस्था तैयार होने के बाद स्टेडियम का दौरा किया जहां उन्हें मैदान पर धब्बे नजर आये। निरिक्षण दल की नकारात्मक रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने आयोजन स्थल बदलने का फैसला किया।

बीसीसीआई ने फिलहाल एक मार्च को शुरू होने वाले टेस्ट के आयोजन स्थल पर फैसला नहीं किया है, हालांकि यह मुकाबला इंदौर या राजकोट में से किसी एक को मिल सकता है।

भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU