Bomb Threat: इस जिले के कलेक्टोरेट को RDX से उड़ाने की धमकी.. कश्मीर से आया E MAIL

Bomb Threat

कबीरधाम जिले में कश्मीर से आए एक ई मेल ने हड़कंप मचा दिया. गृहमंत्री  विजय शर्मा के गृह जिले के कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस खबर से जिला ही नही बल्कि राज्य के प्रशासनिक महकमे में भी सनसनी फैल गई.

कश्मीर से आए इस धमकी भरे ईमेल में कलेक्टोरेट को दोपहर 2.30 को उड़ाने की धमकी दी गई है. ईमेल में तमिलनाडु के राजनैतिक दल एआईएडीएमके के चीफ  एडप्पाडी के पलानीस्वामी की हत्या करने की भी बात कही गई है.

ईमेल  मेल आने के बाद से कलेक्टोरेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सभी कर्मचारियों को कलेक्टोरेट से बाहर कर पूरे भवन को खाली करा दिया गया है बम स्क्वायड और डाग स्क्वायड टीम वहां पहुंच कर जांच मे जुटी है वही सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टोरेट को आम नागरिकों के लिए  बंद कर दिया गया है.