नेशनल डेस्क। एयर इंडिया की फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिली है. जिसके बाद विमान में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया है. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया. ऐसी जानकारी मिली है कि विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है.
विमान में करीब 135 यात्री सवार थे. जिन्हें एक एक करके निकाले जाने के साथ ही तलाशी अभियान जारी है. विमान से उतर रहे यात्री डरे और सहमे हैं. हालांकि एयरपोर्ट की तरफ से लोगों को कहा गया कि वे घबराए नहीं.
विमान ने सुबह 5.45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद तिरुवनंतपुरम जा रही थी. विमान को उतरने से पहले पायलट ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम होने की जानकारी दी थी. इसके बाद ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई. फिलहाल विमान एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद तलाशी अभियान जारी है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी.