Bollywood Update : सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
Bollywood Update : मुंबई: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी के मामले में कुछ दिनों पहले एक नया अपडेट सामने आया था। इस मामले में आरोपितों का कनेक्शन जोधपुर से जुड़ा पाया गया।

Bollywood Update : मुंबई और जोधपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी को जोधपुर के रोहिच कला से गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. आपको बता दें कि सुपरस्टार को मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ईमेल भेजकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इसी व्यक्ति ने कुछ दिन पहले सिद्धू मुसेवाल के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने जब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ 2022 में सरदारपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल यह मामला पुलिस जांच के दायरे में है।

बता दें कि सलमान खान का यह मामला जोधपुर में करीब 22 साल पुराना है और हिरण शिकार की घटना से जुड़ा है। जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद सलमान के वकील को जान से मारने की धमकी का मामला भी सामने आया.
अब एक बार फिर आरोपी धाकड़म द्वारा सलमान को धमकी दिए जाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि उसके तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हो सकते हैं।