Bol Bam Kanwar Yatra Samiti : कांवर में जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पाटन के टोलाघाट में पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु : संयोजक जितेंद्र वर्मा की उपस्थिति में समिति ने बनाई रूपरेखा

Bol Bam Kanwar Yatra Samiti :

Bol Bam Kanwar Yatra Samiti बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्य पाटन और दुर्ग के हर गांव के हर घर से एक मुट्ठी चावल का करेंगे संग्रह

Bol Bam Kanwar Yatra Samiti दुर्ग। बोल बम कांवर यात्रा समिति की बैठक समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा की उपस्थिति में दुर्ग के ऋषभ ग्रीन सिटी साउथ में संपन्न हुई, जिसमें पाटन के निकट ग्राम टोलाघाट स्थित स्वयंभू प्राचीन शिवालय में दिनांक 21 अगस्त सोमवार को कांवर यात्रा के माध्यम से जलाभिषेक के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। वर्ष 2020 के कोरोनाकाल को छोड़कर विगत 11 वर्षों से कांवर यात्रा द्वारा जल अभिषेक आयोजन टोलाघाट में निरंतर जारी है।

बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति सावन माह के दिनांक 21 अगस्त को अलग अलग 150 गांवों से सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुगण जलाभिषेक के लिए कांवर लेकर पदयात्रा करते हुए ग्राम टोलाघाट पहुंचेंगे, इसकी तैयारी के लिए प्रत्येक गांव की मंदिर समिति और श्रद्धालुओं की बैठक कराए जाने की रूपरेखा तय हुई। कांवर यात्रा पूर्ण कर जलाभिषेक के साथ ही टोलाघाट शिवालय के स्वयंभू शिवलिंग का रुद्राभिषेक पंडित कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा बोल बम कांवर यात्रा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा कराया जाएगा।

टोलाघाट शिवालय के लिए आयोजित बोल बम कांवर यात्रा का पोस्टर और बैनर संपूर्ण दुर्ग जिले के ग्राम व शहर में लगाकर अधिक से अधिक संख्या में कांवर यात्रा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की जाएगी। बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्य दुर्ग जिले के गांव-गांव में जाकर हर घर से एक मुट्ठी चावल संग्रह करेंगे, इसी चांवल से 21 अगस्त 2023 को टोलाघाट मंदिर में प्रसाद तैयार किया जाएगा।

इस दिन मंदिर प्रांगण में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इस कांवर यात्रा कार्यक्रम से मठ मंदिरों के पुजारी, जसगीत मंडली, रामायण मंडली, मंदिर प्रबंधन समिति, शिवभक्त, धर्मावलंबियों, अनुयायियों और आमजनों को भी जोड़कर उन्हें भगवान शिव के जलाभिषेक में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। टोलाघाट में भव्य आयोजन को लेकर आयोजन समिति का भी गठन किया गया।

बोलबम कांवर यात्रा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बैठक में कहा कि भगवान शिव की भक्ति में किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है, भगवान शिव अपनी भक्ति का प्रतिफल हर भक्त को देते हैं इसीलिए भगवान शिव के टोलाघाट स्थित मंदिर हेतु आयोजित कांवर यात्रा में तन मन धन से सबको शामिल होने का निमंत्रण समिति के सदस्य घर-घर जाकर देंगे।

speaker of the assembly : सत्ता और किसानों की अधिग्रहण जमीन को लेकर डॉ महंत ने कह दी बड़ी बात, देखिये VIDEO

बैठक में बोलबम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा, दिलीप साहू, विनोद साहू, माधव प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कौशिक, आशीष निमजे, महेंद्र लोढ़ा, माखन ठाकुर, मदन वढ़ाई,विनोद साहू,योगेश भाले, द्रोण चन्द्राकर,पुनेन्द्र सिन्हा योगेश सोनी, समीर बंछोर, नीलमणि साहू रामसुख साहू, संदीप बंछोर, सागर सोनी, राजेन्द्र साहू, केवल देवांगन, केशव बंछोर, दामोदर चक्रधारी, सुरेश साहू, हसदेव देवांगन सहित पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों सदस्य शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU