पटना। बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से एक ब्रिटिश नागरिक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो सेवानिवृत्ति के बाद भारत भ्रमण पर आए थे और 18 जनवरी से पटना के इस होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
होटल कर्मचारियों के अनुसार, रविवार तक अजय कुमार शर्मा की गतिविधियां सामान्य थीं और उन्होंने खाना भी खाया था। सोमवार को उनके कमरे में कोई हलचल न होने और बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने से कर्मचारियों को संदेह हुआ। इसके बाद प्रबंधन द्वारा तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतुराज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां अजय कुमार शर्मा बिस्तर पर मृत पाए गए। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज और रिसेप्शन रजिस्टर की भी गहनता से जांच की है ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों और संबंधित दूतावास को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।