सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया है। जिले के सरसावा थाना क्षेत्र की कौशिक विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव खून से लथपथ हालत में मिले हैं। मृतकों में तहसील कर्मचारी (अमीन), उनकी मां, पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बेरहमी की इंतहा: बच्चों के माथे पर मारी गोली
मृतकों की पहचान तहसील अमीन अशोक, उनकी पत्नी अजिता, मां विद्यावती और दो बेटों कार्तिक व देव के रूप में हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मंजर देखकर रूह कांप गई। अशोक के सीने पर गोली का निशान मिला है, जबकि उनके दोनों मासूम बेटों के माथे पर सटाकर गोली मारी गई है। पत्नी और मां के शरीर पर भी गोलियों के जख्म मिले हैं। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से 3 तमंचे बरामद हुए हैं, जिससे मामला और भी उलझ गया है।
पड़ोसियों ने कहा- “बहुत शांत था परिवार”
इस सामूहिक हत्याकांड या आत्महत्या की गुत्थी ने पुलिस को उलझा दिया है। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि अशोक का परिवार बहुत ही शांत स्वभाव का था और उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं सुना गया। घर के अंदर से 3 हथियारों का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह किसी रंजिश का नतीजा है या अमीन ने खुद सबको मारकर जान दे दी? पुलिस हर एंगल से मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
अधिकारियों ने संभाली कमान, इलाका सील
वारदात की गंभीरता को देखते हुए DIG अभिषेक सिंह और एसपी देहात सागर जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह ‘मास मर्डर’ है या फिर ‘सुसाइड’।