Blood storage – सीएचसी सरायपाली में ब्लड स्टोरेज यूनिट का हुआ शुभारंभ

विधायक की पहल लाई रंग

सरायपाली। विधायक चातुरी नंद की पहल आखिरकार रंग लाई जिसके बदौलत अब अब स्व. मोहन लाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे ब्लड स्टोरेज यूनिट शुभारंभ हुआ है।
गत दिनों कलेक्टर महासमुंद से मिलकर सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने की मांग की थी जिस पर कलेक्टर ने जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था। ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने से अब सरायपाली क्षेत्र के जरूरतमंदो एवं मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। ब्लड यूनिट शुरू होने से अब रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैँ। साथ ही जरुरतमंदों अथवा एनेमिक मरीजों को यूनिट मे उपलब्ध ब्लड को आवश्यकतानुसार ट्रांसफ्यूज किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक चातुरी नंद ने बताया कि सरायपाली अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। मैंने पूर्व में ब्लड यूनिट शुरू करने कलेक्टर साहब को अनुरोध किया था जिस पर उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान की है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। विधायक नंद ने कहा कि मैंने पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की मांग की थी। साथ ही शव हेतु फ्रीजर के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग भी की थी। विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने बेहद ही संवेदनशील है। विधायक नंद के प्रयासों से पूर्व में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति भी की गई थी।

 

Related News