रायपुर। राजधानी में डिलीवरी एप ब्लिंकिट के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहरभर में डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। कर्मचारियों ने कंपनी की नई नीतियों और कार्य प्रणाली को लेकर असंतोष जताते हुए सामूहिक रूप से काम बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में डिलीवरी एजेंट्स के वेतन में कटौती की है और तय समय सीमा में ऑर्डर पूरा न करने पर पेनल्टी लगाने का नियम लागू किया है। साथ ही कर्मचारियों से 10 मिनट के भीतर सामान पहुंचाने की सख्त शर्त रखी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि इस दबाव के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और काम करना जोखिमभरा हो गया है।
बताया जा रहा है कि रायपुर में करीब 700 से अधिक डिलीवरी एजेंट्स हड़ताल पर हैं, जिससे ग्राहकों तक सामान की डिलीवरी पूरी तरह ठप हो गई है। कर्मचारियों ने मांग की है कि कंपनी अपनी नई नीति पर पुनर्विचार करे और सुरक्षा एवं वेतन से संबंधित समस्याओं का समाधान निकाले।